Jamshedpur news.
साक्षात्कार की कठिन प्रक्रियाओं से गुजरने और पवन खेड़ा के अनुमोदन के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महामंत्री राजीव मिश्रा की नियुक्ति जिला मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता के तौर पर की गयी है. एक ओर संविधान बचाओ के तहत विभिन्न जिलों में कांग्रेसी ग्रामीण और जनता के बीच जा रहे हैं, वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए और धार देने के लिए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के जिलों के मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ताओं का चयन कर इस दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा के अनुमोदन के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर राजीव मिश्रा को पूर्वी सिंहभूम ज़िला कांग्रेस की मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी है. इस संदर्भ में मीडिया चेयरमैन एवं प्रवक्ताओं की चयन प्रक्रिया के लिए सात मई और 20 मई को साक्षात्कार हुआ था. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने तीन चरणों का साक्षात्कार लिया. इसमें प्रेस ब्रीफिंग, प्रेस रिलीज और टीवी डिबेट शामिल हैं. इसके बाद राजीव मिश्रा का चयन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है