जमशेदपुर. मानगो स्थित लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें पुशअप, प्लैंक, वेटलिफ्टिंग व अन्य स्पर्धाएं शामिल है. वहीं, जिम की ओर से एक लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले हर्ष सिंह को आइ फोन मिला. दूसरे स्थान पर रहने वाली नुपूर महतो को लैपटॉप, तीसरे स्थान पर रहने वाली मनीषा कुमारी को साइकिल, चौथे स्थान पर रहने वाले आमिर हमजा को ओवन व एसके शाहरुख को पांचवें पुरस्कार के रूप में आयरन दिया गया.कार्यक्रम के दौरान सुदेशना, गणेश, सत्येश, कृष्णा कोच संजीव महतो व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

