Jamshedpur news.
बिष्टुपुर स्थित श्रीश्री जी टाउन सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का अभिनंदन किया गया. कमेटी के लोगों ने उनको शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा को संपन्न कराने के लिए आभार जताया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने उनको शॉल तथा माता का चुनरी ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि काफी समय बाद दुर्गा पूजा इतना सहूलियत के साथ और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ है. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, पूजा कमेटी के अध्यक्ष और टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, महासचिव अजय मिश्रा, योगेश प्रधान, अवधेश कुमार, दिलीप उपाध्याय, शमीम खान, शुभम मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, शंभू तिवारी, धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, अश्विनी माथन, गौतम प्रसाद शर्मा, विजय दुबे समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान बिष्टुपुर श्रीश्री जी टाउन सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस बार आयोजित पूजा की पूरी जानकारी भी इन लोगों ने साझा की. उपायुक्त ने उनकी सारी बातों को सुना और कमेटी की गतिविधियों की सराहना भी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

