Jamshedpur news.
माझी परगना महाल धाड़ दिशोम पूर्वी सिंहभूम द्वारा सात मार्च को उपायुक्त कार्यालय के सामने अतिक्रमण हटाओ-मरांगबुरू बचाओ अभियान के तहत आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के हजारों आदिवासी पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे. यह जानकारी शनिवार को माझी परगना महाल धाड़ दिशोम के देश पारानिक दुर्गाचरण मुर्मू व ताेरोप परगना दशमत हांसदा ने बिष्टुपुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि मरांगबुरू सदियों से आदिवासी समुदाय का है. इस पर किसी दूसरे समुदाय का अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मरांगबुरू से आदिवासी समाज का वजूद व इतिहास है, लेकिन आदिवासियों के इतिहास को कुछ लोग मिटाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल होने नहीं दिया जायेगा. यह जनाक्रोश रैली झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को गिरिडीह स्थित मरांगबुरू पारसनाथ पहाड़ मधुबन फुटबाॅल मैदान में विशाल जनाक्रोश महारैली का आयोजन किया गया. इसमें पूरे झारखंड समेत अन्य राज्यों से भी आदिवासी-मूलवासी समुदाय के हजारों लोग शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है