जमशेदपुर. वडोदरा में झारखंड और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले में जमशेदपुर के प्रिंस मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिये. प्रिंस मिश्रा ने बड़ौदा की पहली पारी 291 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 52 रन खर्च करके छह विकेट चटकाये. वहीं, राहुल रजक को तीन विकेट मिले. बड़ौदा की पहली पारी 291 रन के जवाब में झारखंड की पहली पारी 160 रन पर सिमट गयी. अमोल ने 41 रनों का योगदान दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा ने अपनी दूसरी पारी में में तीन विकेट पर 98 रन बना लिए. बड़ौदा ने कुल 229 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यह मुकाबला चार दिसबंर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

