Jamshedpur News :
सामाजिक संस्था सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की अध्यक्ष रानी गुप्ता ने समिति की पूर्व सचिव रीना सेनापति के खिलाफ संस्था का फर्जी हस्ताक्षर कर गबन करने का आरोप लगायी है. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. रानी गुप्ता के अनुसार रीना सेनापति पूर्व में समिति की सचिव थी. लेकिन वर्ष 2021 में उन्हें पदमुक्त कर दिया गया था. बावजूद उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर कर बागुननगर डी ब्लॉक में एक घर को कार्यालय बताकर समिति के नाम पर रुपये का गबन किया है. रानी गुप्ता के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से भी की है. इसके अलावा कोर्ट में भी शिकायतवाद दाखिल किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

