छठ पर्व को लेकर नदी-तालाब घाटों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने में प्रशासन की टीम जुट गयी है. इसमें पांच दर्जन से अधिक घाटों की सफाई, जाने वाले रास्ते की मरम्मत व प्रकाश की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर रस्सी-बैलून से निशान लगाना, चेजिंग रूम बनाना, गोताखोर की तैनाती आदि की तैयारी की जा रही है. सुवर्णरेखा-खरकई समेत तालाबों की दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के बाद सफाई करायी गयी थी. पुन: कालीपूजा मूर्ति विसर्जन व पूजन सामग्री डालने से स्थिति पहले वाली हो गयी है. ऐसे 62 घाटों को चिह्नित कर अभियान चलाया जा रहा. हालांकि बड़ी आबादी इन दिनों घरों के आसपास वैकल्पिक घाट बनाकर पूजा करती है.
खरकई, सुवर्णरेखा से जुड़े अलग-अलग नदी घाटों की सफाई, जाने वाले रास्ते की मरम्मत, लाइट का इंतजाम रहेगा. नदियों के डेंजर जोन को देखते हुए गोताखोर की व्यवस्था रहेगी.कालीपूजा के विसर्जन के बाद नये सिरे से घाट को दुरुस्त किया जायेगा. कृत्रित तालाब का भी इंतजाम होगा. सफाई टीम के साथ सिटी मैनेजर को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी गयी है.रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस
मानगो सुवर्णरेखा इंटेकबेल घाट, चाणक्यपुर समेत 13 घाटों पर साफ-सफाई के अलावा गोताखोर, चेजिंग रूम, लाइटिंग की व्यवस्था छठ से तीन दिन पूर्व ही कर ली जायेगी. कालीपूजा विसर्जन के बाद नदी घाटों की सफाई की जायेगा. नदी घाटों में डेंजर जोन को चिह्नित कर लिया गया है.सुरेश यादव, उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम
जुगसलाई में महाकालेश्वर (शिव घाट) और पार्वती खरकई घाट में साफ- सफाई के लिए टीम काम कर रही है. बड़ा नाला में बैरिकेडिंग की जायेगी. नदी के डेंजर जोन में जाने की मनायी होगी. नदी घाट में जहां भी उबड़-खाबड़ है, उसे दुरुस्त किया जायेगा. घाट के समीप समतलीकरण किया जायेगा. छह गोताखोरों को लगाया जायेगा.मोटराय बानरा, उपनगर आयुक्त, जुगसलाई नगर परिषद
डेंजर जोन में आने वाले प्रमुख घाट
दोमुहानी सुवर्णरेखा घाट
कपाली सुवर्णरेखा घाट
कदमा सत्ती खरकई घाट
कदमा पावर ट्रांसफॉर्मर सब स्टेशन खरकई घाट
कदमा नील सरोवर घाट
कदमा शास्त्रीनगर खरकई (ब्लॉक नंबर 1,2,3,4 व 5)घाट
बिष्टुपुर बेलीबोधन वाला खरकई घाट.
जुगसलाई महाकालेश्वर खरकई घाट.
बागबेड़ा बड़ौदा घाट.
मानगो वर्कर्स कॉलेज इंटेकवेल सुवर्णारेखा घाट.
मानगो चाणक्यपुरी घाट.
भुइयांडीह पांडेय घाट.
लक्ष्मीनगर कृत्रिम तालाब घाट.
सिदगोड़ा सूर्यमंदिर तालाब घाट.
बिरसानगर कृत्रिम तालाब घाट.
बारीडीह निराला पथ घाट.
भोजपुर सुवर्णरेखा घाट
जिला स्कूल सुवर्णरेखा घाट
हुडको तालाब घाट.
नारवा जादूगोड़ा घाट.
डिमना लेक.
कांदरबेड़ा घाट.
जोयदा मंदिर घाट.
आदित्यपुर खरकई नदी घाट.