Jamshedpur News :
कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से दस नंबर बस्ती निवासी गुरचरण सिंह बिल्ला प्रकरण की अपने स्तर से जांच करने का आग्रह किया है. इसके अलावा सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को बिल्ला को पद मुक्त करने की मांग की है. गुरुचरण सिंह बिल्ला सजायाफ्ता हैं. उन्हें एके-47 हथियार, मैगजीन, वॉकी टॉकी रखने के मामले में पंजाब की एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके अलावा सिदगोड़ा कांड संख्या 41/2025 में भी गुरुचरण सिंह बिल्ला को आरोपी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

