Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के डुमकागोड़ा में रविवार को हातु मुंडा नारायण पूर्ति की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में ग्रामीणों ने आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा नौ अक्तूबर को डीसी ऑफिस के सामने आयोजित आदिवासी जनाक्रोश महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. हातु मुंडा नारायण पूर्ति ने कहा कि कुड़मी केवल लाभ लेने के लिए आदिवासी सूची में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए उनका हर जगह पुरजोर विरोध हो रहा है. समाज के समस्त लोग महारैली में अपने पारंपरिक गाजे-बाजे व परिधान में शामिल हों. ग्रामसभा में मार्शल देवगम, नारन पूर्ति, मताल समद, भोगल सिंह तियु, महेश सिद्धू, बुद्धेश्वर सामद, सीमा, रेशमा सामद, सुकरा बिरूआ, समीर, अनूप देवगम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

