Jamshedpur News :
एग्रिको रोड नंबर-9 स्थित शिव सिंह बागान के निवासी भवन निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन से परेशान हैं. निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के कारण इलाके में खुदाई के बाद जमा पानी नहीं निकाला गया है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बेतहाशा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार निर्माणकर्ताओं से आग्रह किया गया कि खुदाई के पानी की निकासी कराई जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थिर पानी में काई जमने लगी है और वह मच्छरों का प्रजनन केंद्र बन गया है. इसके चलते क्षेत्र में डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर अविलंब कार्रवाई हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है