पूर्व सांसद, चार पूर्व जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में रहे मौजूद
वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सक्रिय नेताओं को दायित्व से जोड़कर पार्टी को बनायेंगे मजबूत : परविंदर सिंह
Jamshedpur News :
कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह का पदभार ग्रहण समारोह बुधवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में आयोजित किया गया. समारोह का नेतृत्व निवर्तमान अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने किया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, रामाश्रय प्रसाद, विजय खान, रविंद्र कुमार मिश्रा, अजय सिंह सहित कई वरीय नेता उपस्थित रहे. समारोह में एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर स्वागत किया. निवर्तमान अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पदभार रजिस्टर में हस्ताक्षर कर सौंपा.मौके पर जिलाध्यक्ष रहे आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि अपने कार्यकाल में जिला कार्यालय के जीर्णोद्धार को वे सभी के सहयोग से कराने में सफल रहे. डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि संगठन में ईमानदारी से मेहनत कर शहर से लेकर सुदूर गांव तक पंचायत एवं बूथ स्तर पर नये लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. वहीं वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि परविंदर सिंह ने युवा कांग्रेस और झारखंड प्रदेश कांग्रेस में ईमानदारी से सेवा प्रदान की है. परविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी, प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जायेगा और संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाया जायेगा.
समारोह के दौरान कुछ लोगों ने विरोध में लगाये नारे
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान तिलक पुस्तकालय पहुंच कर कुछ लोगों ने परविंदर सिंह के विरोध में नारे लगाये. इस परिपाटी को गलत बताया. इस दौरान कुछ महिलाओं को मंच नहीं दिये जाने पर वे विरोध स्वरूप वहां से चली गयीं.आम बागान मैदान से निकली मोटर साइकिल रैली
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के नेतृत्व में समर्थक पदभार ग्रहण करने के पहले साकची आम बागान पहुंचे. वहां से परविंदर खुली जीप में सवार हुए, वहीं कार्यकर्ता मोटरसाइकिल लेकर आगे-आगे चल रहे थे. जीप में पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, रविंद्र झा, विजय खान, जिला परिषद डॉ परितोष सिंह, रजनीश सिंह, विजय यादव, अखिलेश यादव सवार थे.उपाध्यक्ष रहे बबलू झा ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मनोनयन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जिला उपाध्यक्ष रहे बबलू झा के नेतृत्व में मुंह में काली पट्टी बांध कर कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. बबलू झा ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के नियमों की अवहेलना कर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गयी है. सूची जारी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी के राजू तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की होगी. पर्यवेक्षकों की सूची को यदि सार्वजनिक नहीं की गयी, तो वे आत्मदाह को मजबूर हो जायेंगे. आरोप लगाया कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट तथा अंतिम सूची को नजरअंदाज कर विधायकों और मंत्रियों की सिफारिश पर ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया गया, जो सूची में कहीं नहीं था. सत्याग्रह में कांग्रेस के महासचिव रहे अमित दुबे, सचिव अजितेश उज्जैन, आजम सफी बादशाह, सचिव शमीम गद्दी, गुलाम मोहम्मद, सचिव कुलदीप सिंह समेत काफी कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

