एलएंडटी ने नये एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग के चार फ्लोर साफ-सफाई की, आज सभी सातों फ्लोर की सफाई करेगी, उच्चस्तरीय बैठक आज
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल बिल्डिंग(जी-7 बिल्डिंग) की साफ-सफाई करने का आदेश भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने एजेंसी एलएंडटी के अधिकारी व प्रोजेक्ट मैनेजर को आदेश दिया है. ताकि साकची एमजीएम अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्टिंग किया जा सके. वर्तमान में डिमना स्थित एमजीएम कॉलेज परिसर में बने नये एमजीएम अस्पताल में केवल ओपीडी ही संचालित है. इधर, एजेंसी एलएंडटी की टीम ने नये एमजीएम अस्पताल में चार फ्लोर तक साफ-सफाई पूरी कर ली थी. वहीं भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के आदेश पर सभी सातों फ्लोर की साफ-सफाई को युद्ध गति से करने का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सोमवार से लगने को कहा है. सोमवार को एमजीएम अस्पताल को नये अस्पताल बिल्डिंग में शिफ्टिंग करने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

