Jamshedpur news.
आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नौ अक्तूबर को डीसी ऑफिस के सामने आयोजित आदिवासी जन आक्रोश महारैली की तैयारी शहर से लेकर गांव तक की जा रही है. रविवार को टुइलाडुंगरी स्थित सरना स्थल में आदिवासी हो समाज की बैठक डिबर पूर्ति की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने का पूरजोर विरोध किया गया. इस दौरान मानकी मुंडा संघ व हो समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कहा कि कुड़मी को किसी भी कीमत पर एसटी की सूची में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए समाज किसी भी हद तक आंदोलन करने के लिए तैयार है. बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद हजारों की संख्या में आदिवासी जनाक्रोश महारैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुरा बिरुली, रवि सांवैया, उपेंद्र बानरा, बीरसिंह बोदरा, मनीष बानरा, लक्ष्मण बोदरा, राज हांसदा, बुलंद सिंह सोय , सुरेंद्र बानरा, सूरजू हेंब्रम, चूड़ी लामय, शंकर मुंदुईया, नवीन लेयांगी, राम बांकिरा, राम हेंब्रम, टिंकू गागराई, दशमी पूर्ति, सन्नी बारी आदि मौजूद थे.|डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

