फोटो है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
साकची पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मैफुज अंसारी कपाली मिल्लतनगर का रहने वाला है. साकची थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने मैफुज अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मैफुज अंसारी शातिर बदमाश है. उस पर चांडिल थाना में दो केस दर्ज है. गुप्त सूचना थी कि आमबागान के पास मैफुज अंसारी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसके बाद टीम गटित कर छापेमारी की गयी थी. पुलिस को देख मैफुज अंसारी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.