साथी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा में टाटा स्टील के सुरक्षा अधिकारी सुजीत झा की पत्नी संजना झा से चेन छिनतई के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में आजादनगर निवासी विशाल सिंह उर्फ नाडू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विशाल ने ही संजना झा के गले से चेन की छिनतई की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशाल को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस विशाल की निशानदेही पर उसके साथी की तलाश में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार विशाल सिंह उर्फ नाडू पूर्व में भी छिनतई व रंगदारी के केस में जेल जा चुका है. जमानत पर छूटने के बाद फिर से वह छिनतई करने लगा था. मालूम हो कि गत 17 मई की सुबह करीब 8.30 बजे सिदगोड़ा में संजना झा पैदल जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये थे. इस घटना में संजना झा घायल भी हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है