वरीय संवाददाता , जमशेदपुर जेम्को, आजाद बस्ती, मंदिर लाइन, रोड नंबर-1 में सड़क के ऊपर अवैध रूप से मकान बनाने के मामले की जांच अब जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) करेंगे. यह मामला बीते आठ महीनों से जिला प्रशासन और नगर निकाय के कार्यालयों के बीच झूल रहा है. जेम्को निवासी संजय सिंह ने डीसी से शिकायत की थी उनके पड़ोसी रंजीत सिंह ने आम रास्ते पर छत डालकर मकान बना दिया है. जबकि यह सड़क सरकारी पैसों से बनी है और इस पर अवैध निर्माण से सार्वजनिक राह बाधित हो रही है. शिकायत के बाद यह मामला 27 फरवरी, 2025 से डीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय और जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के बीच घूम रहा है. उमेश सिंह ने भी इस मामले में लिखित शिकायत की है, लेकिन प्रशासन ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि निर्माण वैध है या अवैध. हालांकि शिकायत मिलने पर डीसी ने जांच की जिम्मेदारी जमशेदपुर अक्षेस को सौंप दी थी. जमशेदपुर अक्षेस ने 16 अप्रैल 2025 को रंजीत सिंह को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. अब, संजय सिंह, उमेश सिंह ने फिर से मामले की शिकायत डीसी से की है. डीसी ने मामले की जांच का जिम्मा जमशेदपुर सीओ को सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

