Jamshedpur news.
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य जारी है. ब्लॉक के कारण छह से 12 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण नौ मेमू पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी. वहीं आठ अक्तूबर को टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को भाया चांडिल-गुंडाविहार-मुरी परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा, जबकि नौ ट्रेनें गंतव्य स्टेशन से पहले आद्रा, गोमो व बोकारो में अपनी यात्रा समाप्त करेंगी और यहीं से खुलेंगी. रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे के अनुसार आद्रा में ट्रैक मरम्मत का काम हो रहा है.रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68046/ 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12 अक्तूबर को68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 6, 8, 10, 11 व 12 अक्तूबर को68053/ 68054 आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू 12 अक्तूबर को
68056 टाटा-आसनसोल मेमू 11 अक्तूबर को68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 10 व 12 अक्तूबरशॉर्ट टर्मिनेशन यानी गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें68056/ 68060 टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू पैसेंजर सात अक्तूबर को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन आद्रा से आसनसोल के बीच रद्द रहेगी.
13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 7 व 10 अक्तूबर को गोमो में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी.68055 आसनसोल-टाटा मेमू पैसेंजर 11 अक्तूबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 7 व 10 अक्तूबर को बोकारो स्टील सिटी में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन बोकारो से धनबाद के बीच रद्द रहेगी.63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 12 अक्तूबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी.
18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस 8 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग भाया चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

