जमशेदपुर. झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को नवल टाटा हॉकी एकेडमी में जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में सीएम एसओइ बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. वहीं, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सितारामडेरा की टीम उपविजेता बनी. बालिका वर्ग में विद्या निकेतन प्लस टू हाई स्कूल, हल्दीपोखर की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. सीएम एसओइ बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस की टीम उपविजेता रही. पूर्वी सिंहभूम में यह पहली बार है जब नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इससे पहले सुविधाओं और खिलाड़ियों की कमी के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाता था. मौके पर नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रोजेक्ट निदेशक गुरमीत सिंह, शारीरिक शिक्षक अमरनाथ शर्मा, शशिकांत सिंह, संजय कुमार व मोना भूमिज मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

