30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news.जमशेदपुर औद्योगिक शहर, हर स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को तैयार रहने की जरूरत

बिष्टुपुर में सिविल डिफेंस द्वारा आपदा में युवाओं की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में बुधवार को सिविल डिफेंस द्वारा आपदा में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में युवाओं को आपदा प्रबंधन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीडीसी अनिकेत सचान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से सिटी एसपी कुमार शुभाशीष, डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद, एसडीओ धालभूम सह उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर शताब्दी मजूमदार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अरुण कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डेन दया शंकर मिश्रा के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.मौके पर एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार ने कहा कि जमशेदपुर अपने आप में काफी अलग शहर है, यहां के लोग काफी मददगार और सहयोगी के भूमिका में हर वक्त रहते हैं. वहीं सिविल डिफेंस के प्रशिक्षकों ने आपात स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी. कार्यशाला में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एनवाइके, डालसा पीएलवी, मिराकी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने यह संकल्प लिया कि आपदा के समय वे प्रशासन के साथ मिलकर जन-जन की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. कार्यक्रम सिविल डिफेंस के प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद की देख-रेख में आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें