Jamshedpur News :
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर फर्जी वोटर हटाने के फैसले पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में चुनावी सुधारों पर चर्चा हुई थी, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 60 हजार और पश्चिमी विधानसभा में 10 हजार मतदाताओं को बिना पुख्ता जांच के फर्जी करार देना गलत है. एनसीपी का तर्क है कि शहरों में 30-40% लोग किराये के मकानों में रहते हैं, जिससे उनका पता बदलता रहता है. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर सही मतदाताओं को सूची में बनाये रखने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

