जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की मेजबानी में मंगलवार से 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले गये. पहले मैच में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने शस्त्र सीमा बल को 13-0 से मात दी. इस मैच में रेलवे के प्रदीप संधु प्लेयर ऑफ मैच बने. दिन के दूसरे मुकाबले में कम्पट्रोलर एंड ऑडिट जेनरल ऑफ इंडिया (कैग) की टीम ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 6-3 से मात दी. कैग के सुब्रमनि एसी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. तीन के दूसरे मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम ने तमिलनाडु पुलिस को 6-1 से हराया. इस मैच में पेट्रोलियम के गुरजिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक की टीम को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ वॉकओवर मिला. क्योंकि, यूनियन बैंक ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम ने किया. मौके पर टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, हेड स्पोर्ट्स हेमंत गुप्ता, ओलिंपियन देविंदर वाल्मिकि, तलविंदर सिंह, दीपक ठाकुर, कोठाजीत सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आफान युसूफ व हरजीत सिंह मौजूद थे. 11 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन दस अक्तूबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

