साफ-सफाई, लिफ्ट, इमरजेंसी व एंबुलेंस संचालन पर ठप है मॉनिटरिंग सिस्टम
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दो सप्ताह पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा और अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान को मॉनिटरिंग सेल गठित करने का निर्देश दिया था. इस सेल के माध्यम से अस्पताल में चल रही 18 आवश्यक सेवाओं की नियमित निगरानी की जानी थी, जिसमें सफाई, लिफ्ट संचालन, इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस, पार्किंग और कर्मचारियों की उपस्थिति जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं. सेल की अध्यक्षता मेडिकल ऑफिसर स्तर के अधिकारी को करनी थी और रिपोर्ट उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी के माध्यम से अधीक्षक व प्राचार्य को सौंपी जानी थी. हालांकि अब तक यह सेल गठित नहीं हो सका है, जिससे अस्पताल की कई सेवाओं की निगरानी अधर में है.सेल गठन की प्रक्रिया शुरू : अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेल के सदस्य सफाई व्यवस्था, लिफ्ट संचालन, इमरजेंसी और एंबुलेंस सेवा की निगरानी करेंगे तथा नियमित जांच कर रिपोर्ट तैयार कर प्राचार्य और अधीक्षक को सौंपेंगे.अस्पताल सुधार के लिए जारी पहल
डॉ. मंधान ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मरीजों को दवा, बेड व अन्य सुविधा समय पर मिले, इस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. छुट्टी के बाद मरीजों की घर वापसी की जानकारी नर्सों को रखने को कहा गया है.लिफ्ट संचालन की जिम्मेदारी होमगार्ड को
अस्पताल में करीब 16 लिफ्ट हैं, जिनमें से कई लंबे समय से खराब हैं. इसके संचालन व निगरानी की जिम्मेदारी अब होमगार्ड जवानों को सौंपी गयी है. अधीक्षक ने बताया कि लिफ्ट संचालन की निगरानी होमगार्डों के माध्यम से करायी जायेगी, ताकि मरीजों और परिजनों को परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

