Jamshedpur news.
जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड गेट के समीप मंगलवार को तेज आंधी बारिश के दौरान अनिल प्रकाश के घर के ऊपर गिरने की सूचना मिलने पर देर रात जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जेम्को जाकर परिजनों से मुलाकात की. हादसे में पुष्पा देवी नामक महिला घायल हो गयी थीं. विधायक सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने और पीड़ित महिला को हर संभव इलाज कराने को कहा. बुधवार को जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी पहुंचे. उन्होंने जुस्को के पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त मकान का जल्द मरम्मत कराने को कहा. इधर विधायक सरयू राय के आश्वासन के बाद सड़क पर गिरे पेड़ को कंपनी द्वारा हटाया. इस मौके पर विनोद राय, नवीन कुमार, समारू, करनदीप सिंह, दीप नरायण, महेश प्रसाद, बंटी सिंह, सुरेश राय, सुमन गुप्ता, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है