Jamshedpur news.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान मानगो नगर द्वारा डिमना रोड मे रविवार को आयोजित पथ संचलन में विधायक सरयू राय शामिल हुए. पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल रहे. पथ संचलन का समापन स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के मैदान में हुआ, जहां पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ और प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम पूरा हुआ. एकत्रीकरण में वैसे स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया, जो पूर्ण गणवेश में थे, सामान्य परिधान अथवा शुभ्र वेश में रहने के कारण एकत्रीकरण में अलग पंक्ति बनायी गयी थी. कार्यक्रम के अंत में सूचना दी गयी कि दशहरा के दिन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सभी बस्तियों में विकेंद्रित कार्यक्रम होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

