Jamshedpur news.
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन (55) का गुरुवार की सुबह रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. राम सोरेन को 15 दिन पहले इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निधन की जानकारी मिलते ही मंत्री रामदास सोरेन अस्पताल पहुंचे. छोटे भाई के निधन से रामदास सोरेन काफी आहत हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट भी साझा किया. उन्होंने कहा कि रांची रिम्स में इलाजरत मेरे अनुज भाई का आकस्मिक निधन हो गया. जीवन के हर सुख-दुःख में साथ निभाने वाले छोटे भाई का यूं अचानक चले जाना असहनीय पीड़ा देता है. परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें .शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने बताया कि उनकी मां का निधन काफी पहले हो गया था. परिवार में दो भाई और एक बहन रह गये हैं. विक्टर बड़े हैं, जबकि बहन की शादी हो चुकी है. पूरा परिवार घोड़ाबांधा आवास में ही रामदास सोरेन के साथ ही रहता है.रांची से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन खुद घोड़ाबांधा आवास पहुंचे. वहां से विधि पूरी करने के बाद भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पहुंचे, जहां उनकी अंत्येष्टि की गयी. अंतिम यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, सामाजिक व क्षेत्र के लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है