जमशेदपुर. हैदराबाद में चल रही 17वीं मिनी एचएफआइ नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 19-15 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सेमीफाइनल में झारखंड का सामना दिल्ली से होगा. वहीं, झारखंड की बालिका टीम को प्रतियोगिता में पांचवां स्थान मिला. झारखंड टीम को अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, सचिव खुर्शीद खान, कोषाध्यक्ष फिरोज खान ने बधाई दी. झारखंड टीम कोच सैयद अजहर हुसैन उर्फ टीपू हैं. वहीं, टीम मैनेजर की भूमिका साहेब अली निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

