-जर्जर प्रशासनिक भवन और ब्वॉयज हॉस्टल को तोड़कर उसी स्थान पर बनेगा नया भवन-भवन निर्माण विभाग को छह माह में गुणवत्तापूर्ण निर्माण का लक्ष्य-राज्य सरकार ने 5.64 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
————लागत का ब्योराप्रशासनिक भवन निर्माण: 2.88 करोड़ रुपयेब्वॉयज हॉस्टल निर्माण: 2.76 करोड़ रुपयेमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:
मानगो डिमना स्थित एमजीएम कॉलेज में वर्षों पुराने प्रशासनिक बिल्डिंग और ब्वॉयज हॉस्टल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. दोनों भवनों की स्थिति बेहद जर्जर और खतरनाक हो चुकी है, जिसे देखते हुए इन्हें तोड़कर उसी स्थान पर नयी संरचनाएं बनायी जायेगी.इस परियोजना पर कुल 5.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री को भवनों की खराब स्थिति से अवगत कराया गया था. इसके बाद झारखंड सरकार ने फंड स्वीकृत करते हुए भवन निर्माण विभाग, पूर्वी सिंहभूम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ विभाग को आगामी छह माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यदि सबकुछ तय योजना के अनुसार रहा, तो अगले दो से ढाई महीने में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस पहल से कॉलेज के प्रशासनिक संचालन में सुधार और छात्रों को सुरक्षित व बेहतर हॉस्टल सुविधा उपलब्ध हो सकेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

