जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम में शामिल 20 वर्षीय विंगर मोहम्मद सनन ने इस इंडियन सुपर लीग में अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित किया है. रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाइसी) से फुटबॉल की बारीकियां सीखने वाले केरल के इस युवा फुटबॉलर को भारतीय फुटबॉल का भविष्य कहा जा रहा है. मो सनन ने इस सीजन लीग राउंड के अपने 24 मुकाबले में तीन गोल किये हैं. उन्होंने 21 गोल के मौके बनाए हैं. और 257 पास अपने साथी खिलाड़ियों को दिये हैं. लीग के समाप्ति के बाद मो सनन का पूरा ध्यान प्लेऑफ के मैचों पर है. वह अपने कोच खालिद जमील की देखरेख में अपने स्किल को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. सनन आरएफवाइसी में अपने ग्रेजुएशन के दौरान रिलायंस फाउंडेशन प्रीमियर लीग नेक्स्ट जनरेशन कप में इंग्लिश प्रीमियर लीग के विरोधियों वोल्व्स और एवर्टन के खिलाफ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने एवर्टन के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए गोल भी किया. आरएफवाइसी में बिताये अपने महत्वपूर्ण समय को याद करते हुए कहा कि वहां के लगभग सभी दोस्तों से हमेशा बात होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है