जमशेदपुर. बेंगलुरु में चल रही 45वीं सीनियर नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के मास्टर्स एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. झारखंड के एथलीट ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन छह पदक अपने नाम किये. नौ मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में झारखंड के पदकों की संख्या कुल 14 हो गयी है. इसमें 4 स्वर्ण, 7 रजत व 3 कांस्य पदक शामिल है. गुरुवार को जमशेदपुर के गीतराज सिंह ने 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शॉटपुट इवेंट में रजत पदक हासिल किया. वहीं, झारखंड के पीजी सोय ने 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लांग जंप में रजत पदक अपने नाम किया. 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गोला फेंक स्पर्धा में सुरेंद्र कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया. अनुप नाग को 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शॉटपुट स्पर्धा में रजत पदक मिला. देवराज सामंतो ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है