जमशेदपुर. शहर के युवा क्रिकेटर मनीषी को डीएवी स्कूल बिष्टुपुर में गुरुवार को सम्मानित किया गया. दलीप ट्रॉफी फर्स्ट क्लास मैच में छह एलबीडब्ल्यू आउट करके विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले मनीषी को डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मनीषी ने ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में खेले गये दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में नॉर्थ जोन के छह खिलाड़ी को पहली पारी में एलबीडब्ल्यू किया था. मनीषी ने डीएवी बिष्टुपुर से पढ़ाई की है. मौके पर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि यह स्कूल व शहर के लिए गौरव का क्षण है. हमारे स्कूल से जेएससीए स्कूल लीग में खेलने वाले मनीषी विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्कूल के पढ़ाई के दौरान ही मनीषी का चयन भारतीय अंडर-19 में भी हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

