जमशेदपुर. बेंगलुरु में 28-31 अगस्त तक नॉर्थ जोन व ईस्ट जोन के बीच चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी मैच खेला गया. इस मैच में ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए जमशेदपुर के 21 वर्षीय युवा लेफ्टआर्म स्पिनर मनीषी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने पहली पारी में नॉर्थ जोन के छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट करके यह कारनामा किया. मनीषी ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गये हैं. मनीषी ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर अंकित कुमार को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने शुभमन खजुरिया, यश धुल, कन्हैया वाधवान, आकिब नबी और हर्षित राणा को भी एलबीडब्ल्यू कर ऐतिहासिक छह विकेट अपने नाम किए. मनीषी ने 22.2 ओवर की गेंदबाजी की और 111 रन देकर छह विकेट लिये. मनीषी ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 25 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें वह एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. मनीषी की इस उपलब्धि पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि झारखंड के लिए गौरवपूर्ण क्षण है. हमारे राज्य का युवा गेंदबाज ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में छह बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची: 1 – मार्क इलॉट: नॉर्थम्पटनशर बनाम एसेक्स, 1995 2 – चामिंडा वास: सदर्न प्रोविंस बनाम वेस्टर्न प्रोविंस, 2004/05 3 – तबिश खान: खान रिसर्च लैबोरेटरीज बनाम कराची व्हाइट्स, 2011/12 4 – ओली रॉबिन्सन: ग्लैमरगन बनाम ससेक्स, 2021 5 – क्रिस राइट: ग्लूस्टरशायर बनाम लीसेस्टरशायर, 2021 6 – मनीषी: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन, 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

