Jamshedpur news.
दुर्गा पूजा के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए मानगो नगर निगम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी तैयारी पर नजर रखी जा रही है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूरे निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक पूजा पंडालों के आस-पास और सभी मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई, फॉगिंग करायी जा रही है. खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मानगो नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पूजा के कारण रद्द कर दी गयी हैं. सभी को अपने-अपने कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.सहायक नगर आयुक्तों ने किया पूजा पंडालों के आसपास निरीक्षण
उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और चंदन कुमार ने पूजा पंडालों के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम के सभी सफाई ठेकेदारों को अपने आवंटित क्षेत्रों में साफ- सफाई में कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार को पूजा के दौरान चलने वाले विशेष अभियान का जिम्मा सौंपा गया है. उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी पूजा पंडालों के पास पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात रहें. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान साफ-सफाई, फॉगिंग, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और विधि व्यवस्था बनाये रखने वाले 24 घंटे सक्रिय रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

