12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी की सीनेट चुनाव के लिए वैध उम्मीदवारों की सूची

Jamshedpur News : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव को लेकर वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यह अधिसूचना कुलसचिव सह मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार कर्ण द्वारा जारी की गयी है.

Jamshedpur News :

कोल्हान विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव को लेकर वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यह अधिसूचना कुलसचिव सह मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार कर्ण द्वारा जारी की गयी है. सूची में विभिन्न कॉलेजों और संकायों से जुड़े शिक्षकों और अन्य सदस्यों के नाम शामिल हैं. अब 22 जनवरी को होने वाली चुनावी प्रक्रिया में उक्त वैद्य उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. धारा 18(16)(बी) के तहत संकाय-आधारित उम्मीदवारों में साइंस/कॉमर्स संकाय से डॉ. अंजना प्रेम बंदना खलखो (जूलॉजी) और ह्यूमैनिटीज/सोशल साइंस संकाय से डॉ. मनमथ नारायण सिंह (पॉलिटिकल साइंस) व संतोष कुमार (हिंदी) शामिल हैं. धारा 18(16)(सी) के अंतर्गत करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर से डॉ. मोहम्मद रेयाज को वैध उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा, धारा 18(18) के तहत इंद्रा बेसरा (ए.बी.एम. कॉलेज, जमशेदपुर) और प्रत्युष कुमार पाणि (एल.बी.एस.एम. कॉलेज, जमशेदपुर) का नाम सूची में है. विश्वविद्यालय ने यह अधिसूचना संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपलों और कुलपति को भी भेजी है.

धारा 18(16)(ए) के तहत विभिन्न कॉलेजों से वैध उम्मीदवार

1. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज से डॉ. संजीव कुमार बिरुली (लॉ विभाग)2. जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर से डॉ. नजरुल इस्लाम (केमिस्ट्री)

3. महिला कॉलेज, चाईबासा से डॉ. अंजू बाला जक्सा (इकोनॉमिक्स) और डॉ. डोरिस आई.एल. मिंज (साइकोलॉजी)

4. केएस कॉलेज, सरायकेला से डॉ. बसंत शुभंकर (केमिस्ट्री)5. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज से डॉ. अनिल चंद्र पाठक (कॉमर्स)

6. एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर से डॉ. बिनय कुमार गुप्ता (पॉलिटिकल साइंस), बिनोद कुमार (कॉमर्स), डॉ. अरविंद पंडित (केमिस्ट्री) और डॉ. अजय वर्मा (कॉमर्स).

7. एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर से डॉ. ज्ञांति कुमारी प्रसाद (साइकोलॉजी)

8. सिंहभूम कॉलेज, चांडिल से डॉ. ज्योतिष कुमार सिंह (कॉमर्स)9. टाटा कॉलेज, चाईबासा से डॉ. संजीव आनंद (पॉलिटिकल साइंस) और डॉ. ब्रजेश कुमार (केमिस्ट्री).

10. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से डॉ. अंतरा कुमारी (इकोनॉमिक्स) और डॉ. अमर कुमार (जूलॉजी)11. द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमन, जमशेदपुर से डॉ. भारती कुमारी (हिंदी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel