जमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में 6-8 दिसंबर तक कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में लगभग दस टीमों के इंट्री लेने की उम्मीद है. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एक हजार रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है. प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा के लिए प्राचार्य अमर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में अशोक रवानी, डॉ पास्कल बेक, डॉ अंतरा त्रिपाठी, डॉ दुमरेंद्र राजन, फ्लोरेंस बेक, डॉ स्वाति सोरेन मौजूद थी. को-ऑपरेटिव कॉलेज क्रिकेट टीम व फुटबॉल टीम के गठन के लिए चयन शिविर का आयोजन चार दिसंबर को किया गया है. वहीं, मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज पुरुष कबड्डी टीम का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न हुआ. उक्त जानकारी को-ऑपरेटिव कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ पास्कल बेक ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

