जमशेदपुर. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत बुधवार को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-14 प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में केरुआडूंगरी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितरदारी की टीम ने खिताब अपने नाम किया. पंचायत स्तर पर खिताब जीतने के साथ ही केरुआडुंगरी पंचायत की टीम ने जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है. केरुआडुंगरी के मुखिया कान्हू मुर्मू और विजेता स्कूल के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. विजेता टीम में राम हेंब्रम, लक्ष्मण हेंब्रम, साजन मुर्मू, करन टुडू, भोला मुर्मू, देव कुमार, दुलाल मरांडी, बाबूलाल हेंब्रम, सन्नी हेंब्रम, द्वारिका मरांडी, रोहित मरांडी, राज मुर्मू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

