जमशेदपुर. स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अहमदाबाद के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलो इंडिया के एथलीटों के लिए परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें बास्केटबॉल खिलाड़ियों (बालक-बालिका) का परफॉर्मेंस असेसमेंट जमशेदपुर के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह करेंगे. जेपी सिंह को खेलो इंडिया के टीआइडीसी (टेलैंट आइडेंटिफिकेशन डेवलपमेंट कमेटी ) का सदस्य बना गया है. इस कैंप में जेपी सिंह के अलावा राजेश्वर राव, असम शर्मा और दिव्या सिंह शामिल है. जेपी सिंह को टीआइडीसी का सदस्य बनाये जाने पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

