जमशेदपुर. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर के दिव्यांशु सिंह व राज अदिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. प्रतियोगिता के अंतिम दिन कंपाउंड वर्ग के मुकाबले हुए. पुरुष वर्ग के फाइनल में एटीसी बर्मामाइंस के प्रशिक्षु दिव्यांशु सिंह आरएसपीबी के शुभम दास के हाथ हार गये. वहीं, महिला कंपाउंड वर्ग में शहर की बेटी राज अदिति ने कांस्य पदक हासिल किया. दिव्यांशु को 15 हजार व राज अदिति को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. दोनों खिलाड़ी एटीसी बर्मामाइंस में कोच रोहित कुमार शर्मा से ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

