जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच खालिद जमील बुधवार को जमशेदपुर से विदा हो गये. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाये जाने के बाद वह आपसी सहमति के साथ जेएफसी से अलग हुए. खालिद जमील गुरुवार को बेंगलुरु में चल रहे भारतीय टीम के कैंप से जुड़ कर अपना योगदान देना शुरू करेंगे. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अपना आधिकारिक अभ्यास 15 अगस्त को शुरू करेगा. खालिद जमील के जेएफसी के मुख्य कोच पद से अलग होने के बाद उनकी जगह स्टीवन डायस को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. अब डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बचे हुए नॉकऑउट मुकाबले में स्वीटन डायस की देखरेख में जेएफसी की टीम खेलेगी. जमशेदपुर का क्वार्टर फाइनल मैच 17 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डायमंड हार्बर एफसी होगा. वहीं, खालिद जमील को नया पदभार मिलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती भारतीय टीम के प्रदर्शन को सुधारने और एएफसी एशियाई क्वालीफिकेशन हासिल करना होगा. 2024 और 2025 में एआइएफएफ द्वारा कोच ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजे जा चुके खालिद जमील की देखरेख में जमशेदपुर की टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 2024-25 आइएसएल सीजन के सेमीफाइनल में, सुपर कप के फाइनल में और डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे. खालिद जमील ने जमशेदपुर से विदा लेते वक्त कहा कि जेएफसी के साथ बिताया समय बेहद यादगार रहा. जेएफसी के अध्यक्ष, सीइओ, जीएम व सभी कर्मचारियों का शुक्रिया. उनके सपोर्ट के बिना मैं शायद ही मन के मुताबिक रिजल्ट हासिल कर पाता. जेएफसी के सीइओ मुकुल चौधरी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि खालिद जमील राष्ट्रीय टीम को सेवा करने जा रहे हैं. उनमें नेतृत्व करने की असीम क्षमता है. मुझे यकीन है कि वह भारतीय फुटबॉल टीम को नयी ऊंचाई तक लेकर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

