जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर की ओर से केबुल टाउन स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रविवार को नये योग केंद्र की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, मंदिर के संरक्षक साकेत, अवधेश, प्रदीप जैन, चंद्रशेखर, सुभाष कुमार, कुंदन ने किया. इस केंद्र में शहरवासियों ने को सप्ताह में चार दीन ट्रेनिंग दी जायेगी. योग को बढ़ावा देने के लिए पूरे जिले में कुल 20 केंद्र खोले जायेंगे. मौके पर योग शाखा के प्रमुख स्वपन साव, सुमित शर्मा, डी सतीश व अन्य लोग मौजूद थे. यहां पर शाम को तीन दिन व सुबह में एक दिन लोगों को ट्रेनिंग दी जायेगी. किसी भी उम्र का व्यक्ति यहां पर योग की ट्रेनिंग हासिल कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है