दुर्घटना के बाद बाइक छोड़कर भागे चालक व सवार
टीएमएच के सीसीयू में चल रहा इलाज
Jamshedpur News :
कदमा भाटिया बस्ती में बुधवार को बाइक से धक्का लगने से होमगार्ड जवान जवाहर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गयी. बाइक पर एक युवक और दो युवती सवार थी. दुर्घटना के बाद तीनों घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गये. इधर, मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान व पदाधिकारी ने घायल होमगार्ड जवान को टीएमएच पहुंचाया. टीएमएच के सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है. उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. जवाहर पासवान बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना में बतौर चालक पदस्थापित हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी ट्रैफिक श्रीनिरज, गृह रक्षक समादेष्टा हरिहर सिंह मुंडा, बिष्टुपुर ट्रैफिक प्रभारी राकेश कुमार दलबल के साथ टीएमएच पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर जवाहर पासवान के घरवाले समेत एसोसिएशन के पदाधिकारी भी टीएमएच पहुंचे. इधर, पुलिस बाइक को जब्त कर कदमा थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार कदमा भाटिया बस्ती में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग लगाया गया था. जवाहर पासवान पुलिस वाहन से पदाधिकारी और जवान को पहुंचाने गये थे. पोस्ट पर पहुंचाने के बाद पैदल सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

