जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन टी-20 लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया. मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये इस मैच के जीत हीरो बायें हाथ के बल्लेबाज हसन रजा रहे. उन्होंने क्रूशल टाइम पर बैटिंग करते 20 गेंद में 39 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी और मैन ऑफ मैच बने. नोबल सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. शरणदीप सिंह ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. चंदन मुखी ने दो विकेट लिये. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 19.2 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. शिवम कुमार रिटायर्ड हर्ट होने से पूर्व 42 रनों की पारी खेली. हसन ने 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है