जमशेदपुर. टाटा सेरसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए बी डिवीजन टी-20 क्रिकेट लीग का खिताब जीत लिया. बुधवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये फाइनल मैच में टाटा सेरसा की टीम ने जमशेदपुर ब्लूज को 30 रन से मात दी. टाटा सेरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दस विकेट पर 142 रन बनाए. अभिषेक अग्रवाल ने 46 रनों का योगदान दिया. जमशेदपुर ब्लूज के दीप पाल चौधरी ने तीन विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर ब्लूज की टीम 18.1 ओवर में 112 रन पर सिमट गयी. जीतू शर्मा ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. टाटा सेरसा की ओर से अमित कुमार सिंह ने चार विकेट लिये. अमित कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. मौके पर जेएससीए के कमेटी मेंबर परवेज खान, स्कूल एंड क्लब प्रतिनिधि डी उमा राव, पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, नौशाद आलम व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है