13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jsca agm : रंजीत सिंह व संतोष सिंह की आजीवन सदस्यता रद्द

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक (एजीएम) रविवार को रांची स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई.

जेएससीए की एजीएम संपन्न विभिन्न सेलेक्शन कमेटी को मिली मंजूरी जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक (एजीएम) रविवार को रांची स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई. जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. एजीएम की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने एजेंडा के अनुसार बैठक को आगे बढ़ाया. 27 मई को कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में लाये गये प्रस्ताव को हाऊस में पेश किया गया. जिसे हाऊस ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. आम सभा में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए समग्रा रेस्टोरेंट के संचालक सह जेएससीए के आजीवन सदस्य रंजीत सिंह और संतोष सिंह की सदस्यता हाऊस द्वारा सर्वसम्मति से रद्द करने का निर्णय लिया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा जोखा पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव बदान ने पेश किया गया. जिसको हाऊस द्वारा पारित किया. इसके अलावा 2025-26 के लिए एथिक्स ऑफिसर और लोकायुक्त के रूप में सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस विजय कुमार बिष्ट को नियुक्त किया गया. वहीं, 2025-26 सीजन के लिए गोविंद अग्रवाल एंड कंपनी को एसोसिएशन का ऑडिटर नियुक्त किया गया. इसके अलावा सीनियर सलेक्शन कमेटी, जूनियर सलेक्शन कमेटी और महिला सलेक्शन कमेटी को हाउस से मंजूरी मिली. बैठक में जमशेदपुर होने वाली ए डिवीजन और बी डिवीजन लीग में जेएससीए द्वारा सभी टीमों को लंच देने का प्रस्ताव को भी हाउस ने पारित किया. इसके अलावा बीसीए के पूर्व सचिव व जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय बीएन सिंह के नाम पर इस वर्ष से प्लेट ग्रुप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव को भी सदस्यों की हरी झंडी मिली. साथ ही अगली एजीएम से 65 वर्ष से ऊपर आयु के सदस्यों को जूम मीटिंग से ही जुड़ने पर उसकी उपस्थिति मान ली जायेगी. बैठक में उपाध्यक्ष संजय पांडे, ज्वाइंट सेक्रेटरी, शाहबाज नदीम, पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय, पूर्व सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी पी एन सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव वधान के अतिरिक्त लगभग 325 सदस्य उपस्थित थे. रतन कुमार होंगे रणजी टीम के हेड कोच बैठक में विभिन्न सेलेक्शन कमेटी को हाउस द्वारा मंजूरी दिया गया. सचिव सौरभ तिवारी ने सभी सलेक्शन कमेटी का प्रस्ताव पेश किया. जिसको हाउस ने पारित किया. सिनियर सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन मनीष वर्धन को बनाया गया है. वहीं, कमेटी में मनोज कुमार यादव, सुब्रतो घोष और अजय यादव को सदस्य के रूप में शामिल है. अजय यादव का नाम अचानक से मधुसूदन तंतुबाई की जगह शामिल किया गया. मधुसूदन तंतुबाई वर्तमान में बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के सलेक्शन कमेटी में है. इसलिए उनकी जगह अजय का नाम कमेटी में शामिल किया गया है. वहीं, सूत्रों की माने तो आने वाले रणजी सीजन में रतन कुमार झारखंड रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच होंगे. रतन एसस राव की जगह लेंगे. एसएस राव ने एजीएम से कुछ दिन पूर्व अपनी पद से इस्तीफा दे दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel