जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट और जमशेदपुर स्टूडेंट क्लब के बीच को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में मंगलवार को खेला गया जेएससीए ए डिवीजन लीग का मैच टाई रहा. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में चार विकेट पर 270 रन बनाए. आशीष ठाकुर ने 71 व आकाश सिन्हा ने 58 रनों की पारी खेली. स्टूडेंट की ओर से आदित्य सिंह ने दो विकेट लिये. जवाब में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम भी 44.2 ओवर में दस विकेट पर 270 रन ही बना सकी. शिवम मुखी ने 91 रनों की पारी खेली. स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से अंशु कुमार ने चार विकेट लिये. अंशु को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव ने अंशु को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

