जमशेदपुर. आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है. शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये सेमीफाइनल मैच में आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब को 2-0 से मात दी. अब फाइनल मैच में आंध्रा स्पोर्टिंग का सामना क्लासिक-एट की टीम से होगा. शनिवार को खेले गेय मैच में आंध्रा स्पोर्टिंग की ओर से राहुल मुर्मू व फुद्दू हेंब्रम ने एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

