जमशेदपुर. टिनप्लेट मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में क्लासिक-एट की टीम ने पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन को 4-2 से शिकस्त दी. क्लासिक एट की जीत के हीरो राकेश गोप रहे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल किये. राकेश गोप ने मैच के 22वें, 23वें व 82वें मिनट में गोल किये. वहीं, दीपक सोरेन (7वें) ने क्लासिक एट के लिए एक गोल किया. पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन के लिए गोविंद सिंह व ईश्वर हांसदा ने एक-एक गोल किया. पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन के गोविंद सिंह को और क्लासिक एट के गणेश करुआ को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में टाटा मोटर्स और जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब के बीच खेला गया प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

