जमशेदपुर. क्लासिक एट लक्ष्मीनगर की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में जेएफसी यूथ को 3-2 से मात दी. क्लासिक एट की जीत के हीरो बंटी मुखी रहे. उन्होंने मुकाबले में हैट्रिक गोल किया. बंटी मुखी ने मैच के तीसरे, 38वें व 45 3वें मिनट में गोल किये. वहीं, जेएफसी यूथ के लिए शंकर करुआ व मार्शल हेंब्रम ने एक-एक गोल किया. मैच में जेएफसी यूथ के सौम्यदीप बासुरी को और क्लासिक एट के बंटी मुखी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. जीत दर्ज करने वाली क्लासिक एट की टीम को कुल तीन अंक मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

