जमशेदपुर. ठक्कर बप्पा क्लब की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में मानभूम फुटबॉल क्लब को 3-0 से मात दी. आर्मरी ग्राउंड में शनिवार को खेले गये इस मैच में ठक्कर बप्पा की जीत के हीरो मो दानिश रहे. उन्होंने हैट्रिक गोल किया. दानिश ने मैच के 75वें, 83वें व 90वें मिनट में गोल किये. जीत के साथ ठक्कर बप्पा क्लब को तीन अंक मिले. इस मैच में ठक्कर बप्पा क्लब के आरभ मुखी, सिद्धार्थ मुखी और सन्नी मुर्मू को रेफरी ने क्रमश: 15वें, 37वें और 67वें मिनट में चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

