जमशेदपुर. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर और क्लासिक एट फुटबॉल क्लब नरवा के बीच खेला जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच के 10वें मिनट में क्लासिक एट नरवा की टीम ने शिवशंकर की गोल की मदद से पहली बढ़त बनायी. 14वें मिनट में रविराज मुर्मू ने एक शानदार गोल करते हुए स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी और नरवा को अंक बांटने पर मजबूर किया. नरवा के जयपाल सिरका को रेफरी ने मैच के 15वें व 90 4वें मिनट में दो लगातार पीला कार्ड दिखाया. इसलिए उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. कृष्णा व सुनील मुंडा को भी रेफरी ने चेतावनी दी. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के कृष्णा, चुंका सोरेन व आकाश हेंब्रम को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

