जमशेदपुर. क्लासिक एट फुटबॉल क्लब नरवा की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग में दलमा टाईगर को 8-0 से रौंद दिया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के इस मैच के हीरो स्ट्राईकर गौरव मुखी रखे. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल करते हुए कुल चार गोल किये. उन्होंने मैच के 24वें, 33वें, 40वें व 47वें मिनट में गोल किये. वहीं, नरेंद्र बोइपाई, धर्म हेंब्रम, जमदार कालुंडिया व कृष्णा बहादुर ने एक-एक गोल किया. दलमा टाईगर के सराय मांझी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

